• +91 9523680661
  • care@jaagoindiafoundation.org

26 जनवरी 2025 को जागो इंडिया फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कोलासी चौक स्थित प्रधान कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संविधान में निहित अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में व्याप्त भेदभाव एवं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:1. राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म – संस्था के अध्यक्ष अज़मल, कोषाध्यक्ष रहमत अली, सचिव तनवीर आलम, उपाध्यक्ष नज़ीर आलम, नोडल...